नई दिल्ली, जनवरी 14 -- छत्तीसगढ़ में किसान से धोखाधड़ी मामले में न्यायिक हिरासत में रहे जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को अदालत से जमानत मिल गई। उन्हें बुधवार शाम जिला जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आते ही विधायक साहू का गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर पामगढ़ विधायक शेषराज हरवंश, कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। रिहाई के दौरान विधायक बालेश्वर साहू के हाथ में भीमराव आंबेडकर की तस्वीर और संविधान की पुस्तक नजर आई। उन्होंने कहा कि उन्हें एक साजिश के तहत झूठे मामले में फंसाया गया। उनके वकील राजेश पांडे ने बताया कि जिला और अतिरिक्त सेशन जज गणेश राम पटेल ने मंगलवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की और बुधवार को आदेश सुना...