जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- छत्तीसगढ़ी जन कल्याण समिति ने रविवार को जमशेदपुर ब्लड सेंटर में रक्तदान शिविर आयोजित किया। समिति अध्यक्ष लालू राम साहू के नेतृत्व में हुए शिविर में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय मुख्य अतिथि और अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ जमशेदपुर के अध्यक्ष दिनेश साह विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में गोंड समाज से मदन साह, उमेश साह, रामबचन ठाकुर, नीतू कुमारी, अम्बे ठाकुर और सोहन साह समेत कई सदस्य शामिल हुए। सुबह 11 बजे शुरू हुआ शिविर शाम चार बजे तक चला, जिसमें कुल 120 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...