जमशेदपुर, जुलाई 21 -- जमशेदपुर। बागुनहातु स्थित छत्तीसगढ़ी को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी की 9वीं वार्षिक आमसभा हुई। सभा का संचालन सह सचिव धनेश्वर देवांगन ने किया। उन्होंने सोसाइटी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संस्था गैर कंपनी क्षेत्रों में कार्यरत छत्तीसगढ़ी समाज के लोगों के लिए आर्थिक सहायता का मजबूत माध्यम बन चुकी है।सोसाइटी की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी और वर्तमान में इसके लगभग 350 सदस्य हैं, जो लाभ उठा रहे हैं। अध्यक्ष परमानंद ने मुख्य अतिथि रूक्मणी देवी का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था छत्तीसगढ़ी परिवार के लिए सहयोगी भूमिका निभा रही है। उन्हें कार्यकारिणी सदस्य किरण साहू द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। महासचिव हंसराज ने वार्षिक कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि सभी सदस्यों को वर्ष भर की गतिविधियों और भावी योजनाओ...