जशपुर, अप्रैल 21 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पति द्वारा अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या करने की घटना ने सबको हैरान कर दिया है। आरोपी ने अपनी पत्नी को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि आरोपी की इससे पहले 9 शादियां हो चुकी हैं। सभी पूर्व पत्नियां उसे छोड़कर जा चुकी थीं। 10 वीं पत्नी के ऊपर उसे बेवफा होने का शक था, इसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी। इस शादी के पहले आरोपी ढुला राम को 9 पत्नियां छोड़कर जा चुकी हैं। आरोपी ने बताया कि बीते 3 दिन पहले उसकी पत्नी चावल, कपड़ा और खाने का सामान लेकर घर से जा रही थी। आरोपी पत्नी को शक हुआ कि वह भी उसे छोड़कर भाग रही है। व्यक्ति ने बेवफाई के शक होने के चलते अपनी पत्नी का रास्ता रोका और फिर पत्थर से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। यह भी पढ़ें- MP: ड्राइवर के झपकते ही खाई में गिरी कार...