रायपुर, फरवरी 25 -- छत्तीसगढ़ में बीते 6 सालों में सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या 33,700 हुई है। यह आंकड़ा छत्तीसगढ़ विधानसभा में वरिष्ठ भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के अतारांकित प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लिखित उत्तर में बताया। बताया गया कि 2019 से 2024 के बीच कुल 79,523 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 33,734 लोगों की मौत हुई और 70,255 लोग घायल हुए। जानिए अन्य आंकड़ें।848 ब्लैक स्पॉट की हुई पहचान सीएम ने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए राज्य ने पिछले साल 16,697 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। सरकार ने राज्य की सड़कों पर 848 ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) की पहचान की और इनमें से 790 स्थानों पर सुधारात्मक उपाय किए गए हैं और सड़क निर्माण एजेंसियों को फ्लाईओवर, अंडरपास और बाईपास के व...