नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के लगाए गए 'इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस' (आईईडी) में रविवार को विस्फोट हो गया। इस घटना में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर 1.45 बजे फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोगुंडा के निकट पहाड़ियों में हुई। सुरक्षाबल के जवान नक्सली गतिविधियों के इनपुट पर कार्रवाई के लिए निकले थे। खोजबीन के दौरान सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन का जवान अनजाने में आईईडी पर चढ़ गया, जिससे विस्फोट हो गया और पैर जख्मी हो गए। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक उपचार के बाद घायल जवान को रायपुर ले जाया गया। बता दें, माओवादी अक्सर बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए ...