रायपुर, जुलाई 13 -- छत्तीसगढ़ में सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के दौरान हाईटेक नकल का मामला सामने आया है। बिलासपुर जिले के सरकंडा स्थित रामदुलारे शासकीय स्वामी आत्मानंद स्कूल परीक्षा केंद्र में हाईटेक नकल हो रही थी। दो युवतियां अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से परीक्षा में नकल को अंजाम दे रही थीं। परीक्षा केंद्र के बाहर दूसरी युवती वाकी टॉकी से नकल करा रही थी जबकि दूसरी माइक्रो डिवाइस ले परीक्षा दे रही थी। दोनों युवती को सरकंडा पुलिस के हवाले कर दिया, जहां पुलिस दोनो से पूछताछ कर रही है। मामले में अब सियासत भी शुरू हो गई है। बताया जाता है कि एक युवती परीक्षा केंद्र के बाहर ऑटो में बैठकर अंदर परीक्षा दे रही अपनी सहेली की मदद कर रही थी। नकल की इस योजना का खुलासा तब हुआ जब एक ऑटो चालक को युवती की गतिविधियों पर शक हुआ। उसने तुरंत अपने पर...