धमतरी, मई 18 -- बारिश के मौसम के साथ बिजली गिरने की घटनाएं भी बढ़ने लगती हैं। इसका शिकार अक्सर आस-पास के लोग और मकान-दुकान जैसे संसाधन होते हैं। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से बिजली गिरने के कारण एक युवक की मौत की खबर आई है। यहां फोन पर बात करते समय बिजली गिरने से 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना के बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार के सदस्यों के अनुसार, पीड़ित रोहित कुमार सिन्हा शुक्रवार शाम को अपने घर से बाहर निकले और फोन पर बात कर रहे थे, तभी बिजली गिरने से उनके हाथ में रखा मोबाइल फोन फट गया, जिससे उनकी मौत हो गई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित के एक रिश्तेदार ने बताया कि वह काम से घ...