कोरबा, अगस्त 21 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक पूर्व प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ महिला का गैंग रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या के 23 दिन बाद महिला का कंकाल बरामद किया है। इस केस में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं एक आरोपी फरार है। कंकाल लालपुर जंगल के ढ़ेंगुरनाला से बरामद किया है। पसान थाना प्रभारी श्रवण विश्वकर्मा और ग्रामीणों की मौजूदगी में फॉरेंसिक अफसर डा. सत्यजीत कोसरिया ने जांच के बाद कंकाल लैब भेज दिया है।पूर्व प्रेमी से मदद और बनाए शारीरिक संबंध ASI जोगी ने बताया कि पीड़िता 27 जुलाई को सरकारी चावल और शक्कर लेने के लिए सोसायटी गई हुई थी। सुबह करीब 11 बजे तक उसने सामान खरीद लिया और इसके बाद घर तक पहुंचाने के लिए अपने पूर्व प्रेमी उमेंद्र को गाड़ी लेकर बुलाया। उमेंद्र प्रसाद बाइक लेकर पहुंचा। घर ल...