महासमुंद, मई 14 -- छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों के शव घर में मिले हैं। मृतकों में पति-पत्नी और उनके 2 मासूम बच्चे शामिल हैं। तीन शव घर में अलग-अलग जगह पड़े मिले, जबकि एक शव फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही महासमुंद जिले के एसपी सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बागबाहरा के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी के एच-2 बिल्डिंग के मकान नंबर- 5 में रहने वाले बसंत पटेल (42 वर्ष) का शव फंदे पर लटका मिला है। जबकि उसकी पत्नी भारती पटेल (38 वर्ष), बेटी सेजल पटेल (11 वर्ष) और बेटा कियांश पटेल (4 वर्ष) के शव घर के अंदर फर्श पर पड़े मिले। बहुत देर तक दरवाजा नहीं खुलने के बाद पड़ोसी घर पहुंचे तब इस घटना क...