जशपुर, अगस्त 25 -- छत्तीसगढ़ के जशपुर में थाना सिटी कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम लोखंडी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि पत्नी को लाने ससुराल पहंचे एक शख्स पर उसके साले ने हमला कर दिया। साले ने विवाद के दौरान जीजा के पेट पर ऐसी लात मारी कि उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि साले के हमले में जीजा के पेट की अंतड़ी फट गई। इसके बाद ज्यादा मात्रा में खून गिरने के कारण पीड़ित जान गंवा बैठा। बताया जाता है कि राम साय (48) अपनी पत्नी को ससुराल से लेने गया था। जब वह ससुराल पहुंचा तब उसका पत्नी के परिजनों से विवाद हो गया। इसी झगड़े में उसका साला सत्यम राम (25) आक्रामक हो गया। उसने अपने जीजा के पेट पर लात मार दी। घायल राम साय की अगले दिन घर पर ही मौत हो गई। पीड़ित के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉ...