कोरबा, दिसम्बर 14 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की गेवरा कोयला खदान से कोयले की अवैध निकासी, गड़बड़ी और चोरी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि यह मामला कोयला चोरी तक सीमित नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि यह सुनियोजित तरीके से संचालित एक संगठित कोयला घोटाले का हिस्सा हो सकता है जिसकी कड़ियां दीपका क्षेत्र से लेकर बिलासपुर के निजी कोल डिपो तक जुड़ी बताई जा रही हैं।बड़ी कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के वाहन सूत्रों ने बताया कि गेवरा खदान से अडानी पावर लिमिटेड के जयरामनगर साइडिंग के लिए रवाना हुए तीन ट्रक बीते तीन दिनों से दीपका थाना परिसर में खड़े हैं। कोयले से भरे ये तीनों ट्रक छत्तीसगढ़ की बड़ी कोल ट्रांसपोर्ट कंपनी के हैं।निजी कोल डिपो में खपाया जा रहा था कोयला सूत्रों ने बताया कि कोयले को जयरामनगर साइडिंग तक पहु...