रायपुर, अगस्त 9 -- छत्तीसगढ़ में एकबार फिर भारी बारिश वाला मौसम के आसार हैं। बीते 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई जबकि कोरिया जिले में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश देखी गई। मौसम विभाग की मानें तो 13 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसका असर व्यापक रूप से देखा जा सकता है। मौसम विभाग ने 5 दिन तक छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है। कहीं कहीं भारी बारिश भी देखी जा सकती है।9, 10 और 11 अगस्त को कैसा मौसम? मौसम विभाग ने 9, 10 और 11 अगस्त को छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सक्ती,...