राजनांदगांव, दिसम्बर 28 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में अवैध प्लाटिंग और शासकीय भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर जितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में यह अभियान आज और तेज किया गया है। इसी क्रम में एसडीएम राजनांदगांव गौतम पाटिल के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग एवं नगर पालिक निगम राजनांदगांव की संयुक्त टीम ने लखोली क्षेत्र और प्रेस क्लब के पीछे अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग और शासकीय भूमि पर कब्जों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। प्रशासनिक अमले ने मौके पर पहुंचकर लगभग 30 एकड़ क्षेत्र में फैले अवैध निर्माण और प्लाटिंग को चिन्हित किया और जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण हटाया। यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: रायगढ़ में कोयला खदान का विरोध, बवाल में कई पुलिसकर्मी घायल, फूंकी गाड़िय...