रामगढ़, सितम्बर 27 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। छत्तर मांडू स्थित ऐतिहासिक बुढ़िया मंदिर में पांच दिवसीय शांति पाठ का समापन भव्य भंडारे के आयोजन के साथ हुआ। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। माता बुढ़िया की आराधना और विधिवत पूजा-अर्चना के बीच श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। भंडारे में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू के केंद्रीय सचिव सह निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो शामिल हुए। उन्होंने माता बुढ़िया का आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कर भंडारे की शुरुआत की। मनोज महतो ने अपने संबोधन में कहा, "माता बुढ़िया की असीम कृपा क्षेत्रवासियों पर बनी रहती है। उनके आशीर्वाद से ही यहां के लोगों के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का वास है। मेरी कामना है कि माता का आशीर्वाद सभी श्रद्धा...