रामगढ़, सितम्बर 13 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। छत्तरमांडू में 4 बिरहोर परिवार को 4-4 डिसमिल जमीन आवंटित हुई है। लेकिन काफी समय गुजरने के बावजूद आवंटित जमीन में बिरहोर परिवार काबिज नहीं हो सके। इसे लेकर वे रामगढ़ अंचल सहित वरीय पदाधिकारियों से लगातार फरियाद लगा रहे थे। उनका कहना था कि जमीन मिलने के बावजूद हमें कब्जा नहीं मिल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ सीओ रमेश रविदास शुक्रवार को छत्तरमांडू पहुंचे। इस दौरान बिरहोर परिवार को जमीन में दखल दिहानी का प्रयास में जुटे। जिसका स्थानीय मुंडा परिवार के कुछ लोगों ने जबरदस्त विरोध किया। उनका कहना था कि वर्षों हमलोग संबंधित जमीन की जोत-कोड़ कर रहे हैं। एका एक प्रशासन किसी और को जमीन कैसे आवंटित कर सकती है। ऐसी स्थिति हमारा परिवार कहां जाएगा, हमारा जीवन गुजर बशर करने का यही एकमात्र साधन ह...