नैनीताल, फरवरी 20 -- भवाली। रामगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र जीतू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने छतौला में आपदा से क्षतिग्रस्त पुल को ठीक करने की मांग को लेकर गुरुवार को खंड विकास अधिकारी रामगढ़ संजय कुमार गांधी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बीते वर्ष आपदा में पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। कुछ दिन पूर्व क्षतिग्रस्त पुल से गुजरते वक्त एक ग्रामीण की मौत हो गई थी। उन्होंने पुल को ठीक रकने और मृतक के परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में नीरज आर्या, ऋषभ कुमार आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...