मोतिहारी, नवम्बर 4 -- मोतिहारी। बिजली विभाग की ओर से बुधवार को मोतिहारी ग्रिड में अतिआवश्यक संपोषण कार्य किया जाएगा। इस दौरान पूर्व में आयी खराबी के कारण ब्रेकर बदला जाएगा। बिजली विभाग के एसडीओ राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि 05 नवंबर की सुबह 6:00 बजे से दोपहर 9:30 बजे तक 33केवी मंजूराहां, छतौनी, बंजरिया, तुरकौलिया एवं माधोपुर लाइनों से संबंधित पावर हाउस की आपूर्ति पूर्णतः बाधित रहेगी। इससे सर्किट हाउस, कलेक्ट्रेट, कोर्ट कैंपस, पुलिस लाइन, केंद्रीय कारा, जज कॉलोनी, पॉलीटेक्निक, बलुआ चौक, राजा बाजार, रघुनाथपुर, बालगंगा, कचहरी चौक, मीना बाजार, छतौनी, जानपुल, मिशन चौक, पानी टंकी मेन रोड, बनकट, इंजीनियरिंग डिग्री कॉलेज, बसवरिया, डीएवी स्कूल, चितहा, तुरकौलिया ब्लॉक, बंजरिया ब्लॉक एवं माधोपुर ब्लॉक में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके अलावा बु...