मोतिहारी, अप्रैल 19 -- शहर के अतव्यिस्तम छतौनी चौक के समीप एनएच - 28ए के किनारे निजी जमीन पर रोजाना सब्जी व फल मंडी सजती है। यहां के व्यापारियों ने मंडी में किराए पर दुकान ले रखी है और इसी आड़ में एनएच किनारे तक किसानों की दुकानें सजाते हैं। मंडी में जिले के विभन्नि हस्सिों से व्यापारी, किसान व आम आदमी अपनी फसल बेचने व खरीदने आते हैं। मंडी में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। यहां शौचालय, यूरिनल, लाइट, पार्किंग, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था नहीं है। किसानों को नहीं मिलती उपज की सही कीमत : सब्जी मंडी में ग्रामीण इलाकों से आनेवाले किसानों का आर्थिक शोषण भी होता है। मंडी के व्यापारी (गोला संचालक) ही किसानों की उपज की कीमत व कमीशन नर्धिारित करते हैं। शहर की एकमात्र सब्जी मंडी होने के कारण किसानों के पास विकल्प भी नहीं है। इस मंडी में सब्जियों को स्...