मोतिहारी, जुलाई 4 -- मोतिहारी, हिप्र.। छतौनी बस स्टैंड में बने यात्रियों के लिये यात्री शेड पर मिस्त्रियों का कब्जा है। यात्री शेड में वेेल्डिंग मशीन को सुरक्षित रख कर मिस्त्री काम करते हैं। उसी में एक तरफ जेनरेटर भी चलता है। यात्री तो यात्री शेड की कुव्यवस्था देख प्रवेश भी नहीं कर सकते। मिस्त्री व कई चालक खलासी उसमें अपना काम कराते रहते हैं। बस स्टैंड से देश के हर कोने के लिये निजी बसें चलती है। वहीं लोकल स्तर पर भी सैकड़ों बसें सुबह से लेकर शाम तक खुलती व पहुंचती है। बस स्टैंड में एक यात्री शेड बना है। बेतिया जाने के लिये अपने परिवार के साथ बस स्टैंड में पहुंचे राम नगीना भगत का कहना है कि स्टैंड में बैठने की व्यवस्था तो दूर वाहनों का इतना आना जाना है कि ठीक से खड़ा होने में भी परेशानी हो रही है। स्टैंड में खड़ा होने पर भी खतरा है। पटना ...