मोतिहारी, दिसम्बर 20 -- शहर का छतौनी चौक ऐसी जगह है जहां सड़क बिकती है। वहां ठेला व खोमचा लगाने के लिए किराये की वसूल की जाती है। हर रोज पांच से सात सौ रुपये ठेला वालों से किराये की वसूल की जाती है। ठेला खोमचे की वजह से चौक व उसके पास जाम लगता है। डॉ धीरज रंजन का कहना है कि दोपहर से शाम तक चौक से बस स्टैंड तक एक लेन जाम ही रहता है। वहां पर सड़क की चौड़ाई सौ फीट है। चौक से राजेन्द्र प्रताप चौक तक जाने के दौरान बायां पक्ष के जमीन मालिक अपना मकान तो अतिक्रमण कर बनाया ही है उसके सामने दुकान भी अवैध कब्जा कर बना दिया है। फिर उसके सामने एक या दो ठेला लगवाया जाता है। उन ठेला वालो से अवैध ढंग से राशि की वसूल की जाती है। फिर डिवाइडर पर सब्जी व फल वाले अपना ठेला लगाते हैं। इस स्थिति में वहां की एक लेन सड़क पूरा अतिक्रमण का शिकार हो जाता है। इस बीच ...