बेगुसराय, मई 10 -- नावकोठी, निज संवाददाता। छतौना में पिछले चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। भीषण गर्मी में उपभोक्ता परेशानी झेल रहे हैं। इतना ही बिजली आधारित सारे उपकरण ठप पड़े हैं। मोबाइल से लेकर इनवर्टर भी बंद हो गये हैं। बिजली आपूर्ति बंद रहने से लोग रतजगा कर रहे हैं। बताया गया कि बुधवार को किसी अज्ञात वाहन ने बिजली के छह पोल को तोड़ दिया था। इससे तार भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं। छतौना के वार्ड नंबर 16,17 एवं 18 के उपभोक्ताओं के घर की बिजली आपूर्ति बंद हो गयी। वार्ड नंबर 16 की उपभोक्ता डफरपुर पंचायत की सरपंच शांति देवी, रामचन्द्र महतो, बदलू महतो, चेतो महतो, श्रीचंद महतो, वार्ड नंबर 17के उपभोक्ताओं में नवीन कुमार मिश्र, पंकज मोची, बालो मोची, महेश मोची, वीरेन्द्र सिंह, पवन सिंह सहित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का छतौना शाखा में बिजली आपूर्...