बेगुसराय, जून 8 -- नावकोठी, निज संवाददाता। डफरपुर पंचायत के छतौना गांव हुई शनिवार की रात अगलगी में लगभग एक लाख रुपये क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है।यों अगलगी के कारणों का पता नहीं लग पाया है किन्तु पीड़ित राधेश्याम सिंह ने आग लगाने का आरोप लगाया है। बताया कि उनके छतौना वार्ड संख्या 18 स्थित डेरा पर शनिवार की रात लगभग 1 बजे अचानक आग लग गयी। उनके एस्बेस्टस और खपरैल के घर में आग लग जाने से तीन पंखे, एक चौकी, स्प्रे मशीन, कुलर, चार कुर्सी, कपड़ा, मोबाइल, सिंचाई पाइप सहित अन्य सामान जल कर राख हो गये। घटना की जानकारी होते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी नावकोठी फायर ब्रिगेड को दी। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आयी तब तक सभी सामग्री जलकर राख हो गयी। फायर ब्रिगेड के कर्मी आग्निक प्रवीण कुमार और ग्रामीणों ने...