वाराणसी, फरवरी 2 -- वाराणसी, हिटी। मंडलीय शाकभाजी, फल और पुष्प प्रदर्शनी 22 और 23 फरवरी को अलंकृत उद्यान कम्पनी बाग में होगी। प्रदर्शनी में पहली बार औषधीय पौधों, शहरों में गमलों और छतों पर सब्जी उत्पादन, बोनसाई पौधों को अलग स्टाल पर लगाया जाएगा। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने शनिवार को इस संबंध में कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में आने वाले लोगों को अपने घरों में इनडोर पौधों लगाने के लिए प्रेरित करें। प्रदर्शनी में आईआईवीआर, सीमैप एवं एनबीआरआई जैसे संस्थाओं को आमजन जीवन से सम्बन्धित प्रदर्शनी को लगाने के लिए कहा। डीआईओएस औऱ बीएसए से कहा कि शिक्षण संस्थाओं से वार्ता कर बच्चों को प्रदर्शनी में प्रतिभाग कराएं। कमिश्नर ने बताया कि प्रदर्शनी में इस वर्ष 17 वर्ग तथा 153 श्रेणियों में शाकभाज...