बदायूं, अगस्त 1 -- क्षेत्र के गांव कुतुबपुर थरा में गुरुवार तड़के चोरी का प्रयास कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के बाद मजदूर बताकर छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित है और बीते कई दिनों से गांव में अजनबी लोगों की आवाजाही देखी जा रही है। आए दिन चोरी की कोशिशों से परेशान होकर ग्रामीण रात में छतों पर बैठकर पहरा दे रहे हैं। गुरुवार सुबह करीब चार बजे एक टेंपो गांव में आकर रुका। ग्रामीणों के अनुसार उसमें सवार आधा दर्जन लोग देर से गांव की गलियों में चक्कर लगा रहे थे। इसी दौरान दो युवक गांव के इकरारुद्दीन के घर में घुसने की कोशिश करने लगे। आवाज सुनकर ग्रामीण जाग गए और शोर मचाने पर तमाम लोग इकट्ठा हो गए।

हिंदी हिन्दु...