पूर्णिया, फरवरी 22 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के भोगा करियात पंचायत के छतिया गांव के मदरसा जामिया मिराजुल उलूम द्वारा दस्तरबंदी सह जलसा का आयोजन किया गया। इसमें पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शिरकत की। मौके पर मदरसा द्वारा आयोजित दस्तरबंदी में हाफीज की तालिम पूरी करने पर दो छात्रों को पगड़ी पहनाकर एवं छड़ी देकर सांसद ने विदा किया। साथ ही सांसद ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए इस्लामिक शिक्षा, समाज में भाईचारे और नैतिक मूल्यों के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि मदरसे में तालीम हासिल कर रहे बच्चों की लगन और उत्साह काफी है। विशेष रूप से धार्मिक और नैतिक शिक्षा, समाज को सही दिशा में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस अवसर पर पूर्णिया पूर्व प्रखंड प्रमुख जियाउल हक, सासंद प्रखंड न...