बुलंदशहर, अप्रैल 12 -- क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छतारी कस्बा सहित चौंढेरा,कमौना में हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली गईं। मंदिरों में भजन कीर्तन के साथ सुंदर कांड पाठ केआयोजन हुए। भक्तों ने जगह जगह भंडारे प्रसाद का वितरण किया। शनिवार को कस्बा छतारी के मोहल्ला महावीर बाजार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। भाजपा नेता समाजसेवी शांतिस्वरूप शर्मा ने पूजा अर्चना करके शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा कस्बे के विभिन्न मार्ग से होती हुई मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में काली अखाड़ों के साथ श्रीराम परिवार,शिव परिवार,श्री गणेश, हनुमान जी,श्री राधा कृष्ण की आकर्षक झांकियां शामिल रहीं। बैंड बाजों और डीजे की धुन पर काली अखाड़ों ने अपने करतब दिखाए। भक्तों ने जगह जगह पुष्प वर्षाकर और मा...