बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- पुलिस ने काफी समय से मुकदमों में वांछित चल रहे 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीमों ने अलग-अलग गांवों से वारंटियों को गिरफ्तार किया। अचानक हुई इस कार्रवाई से वारंटियों में हड़कंप मच गया और कई लोग घर छोड़कर फरार हो गए। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस की अलग अलग टीमों ने गंभीर मामलों में फरार चल रहे स्वयं प्रकाश धौरऊ,वरुण सहार,अमित कुमार,सूरजपाल अम्बेडकरनगर छतारी,तेजवीर उर्फ शिवचरण,नरसी सिंह,कल्लू उर्फ विनोद,पप्पू,होशियार, टिंकू,बनी सिंह,विशाल शर्मा,राजपाल कुशवाह,जसवंत,संजय धोबी निवासीगण पंड्रावल,योगेश उर्फ चकटा व राकेश टुंडाखेड़ा को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के बाद सभी को न्यायालय में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान क...