बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- छतारी के नगला बंजारा क्षेत्र के युवक को गांव भीमपुर में पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कई पदाधिकारियों ने एसपी देहात से मिलकर रोष जताया। एसपी देहात ने मामले में निष्पक्ष जांच कराते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि बीते दिन छतारी के गांव नगला बंजारा के युवक यूसुफ के साथ गांव भीमपुर में कुछ लोगों द्वारा मारपीट की गई थी, जिसके चलते यूसुफ की मौत हो गई। मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके बाद सभी कांग्रेसी एकत्र होकर पुलिस कार्यालय पहुंचे और यहां एसपी देहात से मिलकर उन्हें ज्ञापन देते हुए घटना पर रोष जताया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में यूसुफ स...