सिद्धार्थ, जनवरी 14 -- खुनुवा। शोहरतगढ़ क्षेत्र के लुचुइया गांव के नड़ौरा टोला के मैदान में आयोजित नड़ौरा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को बगहवा को हरा छतहरी और अठकोनिया को हरा चोड़ार अगले दौर में प्रवेश कर गई। मंगलवार को पहला मुकाबला बगहवा और छतहरी के बीच हुआ। टॉस जीतकर बगहवा की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी छतहरी की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 156 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बगहवा की टीम मात्र 65 रन पर सिमट गई। चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन के लिए शफीकुर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। दूसरा मैच अठकोनिया व चोड़ार के बीच हुआ। अठकोनिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 109 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चोड़ार की टीम ने बिना कोई विकेट खोये 110 रन बना लिए। ...