गंगापार, सितम्बर 27 -- सिरसा पुलिस चौकी के छतवा गांव के लोग दो दिनों से परेशान हैं, छतवा अइतवार देवी बस्ती के डॉ अनमोल निषाद ने बताया कि दो दिनों से उनके गांव के ऊपर चार की संख्या में ड्रोन घंटों मंडराते रहे। ड्रोन के उड़ने से बस्ती के लोग रात भर परेशान रहे, आखिर यह ड्रोन कौन उड़ा रहा है, उसका उद्देश्य क्या है, लोग अनहोनी की आशंका से ग्रसित हैं। पुलिस प्रशासन ने ड्रोन के उड़ाने पर कुछ शर्ते लगा रखी है, जिसका अनुपालन नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...