हाजीपुर, अगस्त 26 -- हाजीपुर। निज संवाददाता महुआ-ताजपुर मार्ग पर छतवारा चौक पर अवस्थित हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार को भव्य समारोहपूर्वक हुनमान आराधना पूजा का आयोजन किया जाएगा। अराधना पूजा व आरती की तैयारी पूरी कर ली गई है। पुजारी सुनील कुमार, अध्यक्ष मदन सिंह और उपाध्यक्ष अनीष कुमार सिंह ने ग्रामीणों व सभी श्रद्धालु नर-नारियों को मंगलवार की शाम आयोजित होने वाली आरती पूजा में एक दीपक लेकर आने की अपील की है। उपाध्यक्ष अनीष कुमार ने बताया कि हर मंगलवार को इस मंदिर पर हनुमान अराधना व आरती पूजा की परम्परा की मंगलवार से शुरूआत की जाएगी। आरती पूजा व भजन कीर्तन के लिए कलाकारों को बुलाया गया है। सोमवार को धनंजय कुमार सिंह, नागेन्द्र सिंह, मदन सिंह, आरके डेयरी के मालिक रणधीर कुमार आदि ने आरती पूजा की तैयारियों का जायजा लिया। हाजीपुर-12-सोमवार को...