वाराणसी, जून 23 -- शिवपुर, संवाद। छतरीपुर की देवकीनगर कॉलोनी में चोरों ने दो मकानों को निशाना बनाया। शिक्षक के घर से गहने, नगदी ले गये तो एक रिटायर शिक्षक के घर चोरी का प्रयास किया। कॉलोनी निवासी विनय कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय औसानपुर में शिक्षक हैं। 21 जून को योगाभ्यास के बाद जौनपुर के हथियरा नयेपुर अपने गांव गए थे। रविवार को पड़ोसियों ने सूचना दी कि खिड़की की ग्रिल काटी गई है। मौके पर पहुंचे विनय कुमार सिंह ने बताया कि घर के दो कमरों का ताला तोड़ अलमारी से तीस हजार नगदी, दो पायल, सोने की दो अंगूठी, झुमका चोर ले गये हैं। करीब 1.30 लाख के गहने चोरी हुए हैं। पास में ही रिटायर शिक्षक चंद्रमौली प्रसाद सिंह का मकान है। चोर उनके घर में भी खिड़की की ग्रिल काट कर घुसे। एक कमरे का ताला फिर अलमारी का ताला भी तोड़ा लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा। च...