नई दिल्ली, जून 5 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी जिला पुलिस ने महरौली के सीडीआर चौक पर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में मुठभेड़ के बाद दो शूटर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान आया नगर निवासी 31 वर्षीय दीपक, 30 वर्षीय योगेश और 27 वर्षीय अजय के रूप में हुई है। योगेश पर चार और दीपक पर आर्म्स एक्ट समेत दो मामले पहले से दर्ज हैं। यह कार्रवाई जिले की एएटीएस और महरौली थाना पुलिस ने मिलकर की है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा गोलीबारी हुई। पहले योगेश और दीपक ने चार राउंड गोलियां चलाईं। आत्मरक्षा में पुलिस ने करीब नौ गोलियां चलाईं। गोली लगने से दोनों शूटर घायल हो गए। इसके बाद दोनों को दबोच लिया। आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल बाइक, एक चाइनीज ऑटोमेटिक ...