पलामू, मार्च 3 -- मेदिनीनगर, हिन्दुस्तान टीम। झारखंड सरकार के वित्त मंत्री और पलामू जिले के छतरपुर क्षेत्र से विधायक राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को 145 हजार 400 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए न सिर्फ ग्रामीण विकास पर फोकस बढ़ाया है, वरन शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, महिला कल्याण, जनजातीय विकास पर भी विशेष ध्यान दिया है। अनुसूचित जाति के विकास के लिए परामर्शदात्री समिति के गठन का प्रावधान कर संबंधित समाज को उन्नति की ओर ले जाने का प्रयास किया है। इससे पलामू प्रमंडल समेत झारखंड का समग्र विकास होगा। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों में बजट को लेकर खासा उत्साह है। लोगों ने कहा कि छतरपुर समेत पलामू के लिए यह बजट काफी विशेष है। पलामू से जितने वाले और पलामू के धरती पुत्र वित्त मंत्री ने बजट पेश किया है। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी श्रीराम मेहता,...