पलामू, जून 21 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के चिल्हो कला गांव से 1279 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। 2000 बोतल में शराब पाया गया है। इसके अलावा 200 खाली बोतल, रैपर, कॉग आदि भी बरामद किया गया है। नकली शराब तैयार कर बेचने के आरोपी राजेश सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मौके से भाग निकले अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी कर रही है। छतरपुर के एसडीपीओ अवध यादव ने बताया कि कि सूचना प्राप्त हुई थी कि चिल्लो विषयपुर इलाके के एक निजी मकान में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने वाली सामग्री इकट्ठा की गई है। इसके बाद थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम मामले का सत्यापन करने पहुंची जहां पर पाया गया कि बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाने के कार्य चल रही थी। इसमें एक व्यक्ति राजेश सिंह को...