पलामू, नवम्बर 19 -- छतरपुर। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम में हुई सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। 2 अन्य लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल से मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में रेफर किया गया है। छतरपुर-जपला रोड में खेंद्रा गांव के पास घटना हुई है। मौत बसंत चौधरी और रमेश पासी की हो गई है। बसंत चौधरी हुसैनाबाद के देवरी का रहने वाले थे जबकि रमेश पासी चैनपुर थाना के गुरहा के रहने वाले थे। घायल मनोज चौधरी और राजेन्द्र रजवार हैं। मनोज चौधरी देवरी के रहने वाले हैं जबकि राजेंद्र रजवार हुसैनाबाद थाना के उर्दवार गांव के रहने वाले हैं। बाइक के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर में दोनों की मौत और दो घायल हुए हैं। छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि दोनों को थाना...