पलामू, जुलाई 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। छतरपुर में वाहन दुर्घटना में 3 मरीज की मौत हो गई जबकि 30 घायल हो गए। 2 मरीज की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि एक की मौत अस्पताल आने के दौरान हो गई। सभी घायलों का इलाज मेदिनीनगर मुख्यालय स्थित एमआरएमसीएच में किया जा रहा है। ऑन ड्यूटी मौजूद सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुशील पांडेय ने कहा कि घायल 30 मरीजों में 25 सामान्य रूप से घायल है इनकी स्थिति खतरे से बाहर है जबकि 5 गंभीर रूप से घायल है। गम्भीर रूप से घायल मरीजों को छाती की चोटे, पैर की हड्डी टूटी है । आवश्यक के अनुसार एक्सरे और सीटी स्कैन किया जा रहा है।सभी का बेहतर ईलाज किया जा रहा है। डॉक्टर और प्रबंधक बिजली के लिए परेशान रहे और जेनरेटर इंचार्ज चाभी लेकर मौके से रहा गायब घायल मजदूरों के ईलाज के दौरान बिजली कट गई । अस्पताल में पावर बैक की व्यवस्था ह...