पलामू, जुलाई 5 -- मेदिनीनगर/छतरपुर, हिटी। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र की कउवल मोड़ के समीप एनएच-139 फोरलेन पर शुक्रवार की शाम में मजदूरों के भरा पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे एक मजदूर की घटना स्थल पर और दो की मौत, मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए लाने के दौरान हो गई है। दुर्घटना में 30 मजदूर घायल हुए हैं जिनका इलाज एमआरएमसीएच में चल रहा है। छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद एमआरएमसीएच लाया गया। मृतक और घायल सभी मजदूर गढ़वा जिले के रंका और चिनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। एमआरएमसीएच में ऑन ड्यूटी सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ सुशील पांडेय ने बताया कि घायल 30 मरीजों में 25 की स्थिति इलाज के बाद सामान्य है। वे खतरे से बाहर हैं। 5 घायलों की स्थिति गंभीर है। गम्भीर रूप से घायल मरीजों को छाती में च...