पलामू, मार्च 11 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। अनुमंडल क्षेत्र में संचालित पांच स्टोन चिप्स क्रशर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खान विभाग ने उनका निबंधन रद कर दिया है। इससे क्षेत्र के क्रशर व्यवसायियों में हड़कंप मचा है। अनुमंडल क्षेत्र में कुछ दिन पहले ही प्रशिक्षित जिला वन पदाधिकारी की टीम ने जांच किया था। उसी के बाद खान निरीक्षक ने निबंधन रद करने की कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि नियम विरूद्ध कार्य करने वाले क्रशर संचालकों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस संबंध में किसी भी प्रकार की अनियमितता सहन नहीं की जाएगी। संबंधित क्रशर संचालकों पर आरोप है कि उन्होंने खनिजों का क्रय-विक्रय वैध स्रोत से नहीं किया। इससे शासन को राजस्व का नुकसान हुआ है। खान निरीक्षक ने मेसर्स जय मां शतचंडी स्टोन क्रशर,मां स्टोन क्रशर, महादेव स्टोन चिप्स क्रशर,मेसर्स वैष्ण...