छतरपुर, जून 10 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पर ट्रेनी एयरक्राफ्ट के हादसे की खबर सामने आई है। पायलट ने ट्रेनी एयरक्राफ्ट से उड़ान भरी और अचानक तकनीकी समस्या आ जाने के कारण खजुराहो रनवे पर ही फिसल कर खेतों में घुस गया, जिसकी वजह से प्लैन के कई टुकड़े हो गए। गनीमत रही कि पायलट को गंभीर चोटें नहीं आई हैं। ट्रेनी एयरक्राफ्ट VT-VPI जिस समय उड़ान भर रहा था, उस समय उसमें दो पायलट मौजूद थे। उड़ान भरते ही प्लेन अचानक हिचकोले खाने लगा और संतुलन बिगड़ने के कारण तेजी से जमीन पर गिरने लगा, जिसके बाद पायलट ने तत्काल ATC से प्लेन की इमरजेंसी लैंडिग की अनुमति मांगी और सिग्नल मिलते ही उसे रनवे पर उतारने की कोशिश की। लैंड टच ग्राउंड कराने की कोशिश में एयरक्राफ्ट खेतों में जा घुसा और उसके टुकड़े हो गए। जानकारी के अनुसार एयरक्राफ्ट के गि...