पलामू, अक्टूबर 30 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। शहर के बाईपास रोड में ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से गुरुवार को बाइक पर सवार 4 वर्षीय बच्चे की हुई मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए छतरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती किया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच रेफर कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि छतरपुर शहर में एनएच-139 के बाइपास में बुलेट एजेसी के समीप एक बाइक ट्रैक्टर की चपेट में आ गई। बाइक पर सवार 4 वर्षीय रौशनी प्रवीण की मौत घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार बच्ची की मां खुस्नाद खातुन और पिता अब्दुल्ला अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस से सभी को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। अब्द...