पलामू, दिसम्बर 27 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के इटकदाग में आग तापने के दौरान वृद्ध दिव्यांग पूरी तरह से झुलस गया है। गांव के लोग एंबुलेंस की मांग करते रहे लेकिन नहीं देर तक नहीं पहुंच सका। इस हृदय विदारक घटना से अत्यंत गरीब और दिव्यांग अनुसूचित जाति परिवार की झोपड़ी में आग लग गई जिससे 57 वर्षीय घुरन भुइयां गंभीर रूप से झुलस गया है। मुखिया राजेंद्र सिंह ने कहा कि यह घटना तब घटी जब घुरन भुइयां अपने नाती के साथ झोपड़ी में बैठकर आग ताप रहा था। इसी क्रम में चिंगारी भड़क उठी और देखते ही देखते झोपड़ी में आग की तेज लपटे उठने लगी। नाती भाग गया लेकिन वृद्ध असहाय दिव्यांग चिखते-चिल्लाते रहा जब तक गांव वाले आग पर काबू पाते तब तक दिव्यांग पूरी तरह से झुलस गए। लोग एंबुलेंस के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची तो किसी तरह से ग्रामीण...