पलामू, मई 18 -- छतरपुर(पलामू), प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के कवल पंचायत अंतर्गत बाघमारा गांव के बोहला टोला में शुक्रवार की मध्य रात में घर के बाहर सो रही महिला को अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार कर हत्या कर दी है। मृतक के परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई है। करीब 50 वर्षीया की पहचान विमला देवी के रूप में की गई है। छतरपुर के एसडीपीओ अवध यादव ने बताया कि परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद में गोतिया के लोगों ने ही हत्या की है। विमला देवी गोतिया में सबसे ज्यादा जमीन पर काबीज थी। गोतिया के लोगों का कहना था कि जमीन का फैसला, इसी महिला के कारण नहीं हो पा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन...