पलामू, अप्रैल 25 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। भीषण गर्मी को देखते हुए छतरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की सुलभता बनाए रखने का प्रयास तेज कर दिया गया है। कार्यपालक पदाधिकारी फैजुर रहमान ने गुरुवार को स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। सभी वार्ड में पेयजल संकट दूर रखने के लिए मिनी जलमीनार और चापानल की मरम्मत किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मार्च से अप्रैल में तक अब तक खराब पड़े 85 चापानल के रिपेयरिंग कराई गई है। कुल 16 वार्ड में 29 मिनी जल मीनार हैं। 17 जलमीनार नगर पंचायत ने लगाया है। 12 जल मीनार विधायक मद और सांसद मद से लगाया गया है। करीब-करीब सभी खराब पड़े हैं। सभी जल मीनार का रिपेयरिंग करने का निर्देश दिया गया है। 10 दिनों के अंदर सभी...