छतरपुर, अप्रैल 20 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के जिला अस्पताल में 70 साल के बुजुर्ग को घसीटे जाने की घटना पर सरकार ने सख्त ऐक्शन लिया है। बुजुर्ग को घसीटने का वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल में पदस्थ संविदा पीजीएमओ डॉ. राजेश कुमार मिश्रा को बर्खास्त कर दिया गया है। उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। साथ ही घटना पर लापरवाही बरतने के आरोप सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. जीएल अहिरवार को सस्पेंड कर दिया गया है। यह घटना 17 अप्रैल की है। बताया जाता है कि नौगांव शहर के निवासी 70 वर्षीय उद्धव सिंह जोशी पत्नी को लेकर छतरपुर के जिला अस्पताल पहुंचे थे। उनका आरोप है कि पर्ची मिलने के बाद वह काफी देर तक लाइन में खड़े रहे। उनकी बारी आई तो डॉ. राजेश मिश्रा ने उनको मना कर दिया और थप्पड़ लात मारी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा थ...