पलामू, सितम्बर 23 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ सोमवार को छतरपुर प्रखंड क्षेत्र में भी श्रद्धालु शक्ति की उपासना में लीन हो गए हैं। सोमवार को छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल, अपने पिता सह पर्यावरणविद डॉ. कौशल किशोर जायसवाल के साथ विभिन्न पूजा स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस क्रम में दोनों ने मां दुर्गा और कन्याओं की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सलामती और सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। दोनों कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को कलश प्रदान कर अनुष्ठान का आरंभ किया। प्रखंड के डाली बाजार, चिरू बाजार और हुटुकदाग पंचायत के सुगरी में निकाली गई कलश यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस क्रम में पर्यावरण धर्मगुरु डॉ. कौशल ने शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नदी से कलश ...