पलामू, अप्रैल 8 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के छतरपुर अंचल के रामगढ़ गांव में खलिहान में रखा गेहूं का 250 बोझा जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार के सदस्य उदय पासवान ने बताया कि परीखा पासवान के खलिहान में अचानक आग लगता देख लोग दौड़ पड़े लेकिन तब तक आगे की लपटे तेज हो गई थी। कुछ लोगों ने प्रशासन को खबर दी गई जिसके बाद आज को बुझाया गया किंतु तब तक सारा फसल जलकर खाक हो गया था। दूसरी तरफ नौडीहा प्रखंड के महुआरी में किसान सदानंद सिंह के खलिहान में भी आग लग गई। इससे खलिहान में रखा गेहूं का 200 से अधिक बोझा जलकर खाक हो गया है। आग की लपट इतनी तेज थी कि पास में स्थित एक मकान में भी आग लग गई। मकान का एक कमरा पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है। कमरे में रखा हुआ कपड़ा और कई आवश्यक सामग्री भी जलकर खाक गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...