किशनगंज, अप्रैल 15 -- पोठिया, निज संवाददाता। सोमवार को पोठिया प्रखंड अंतर्गत छतरगाछ में सांसद डॉ़ मो. जावेद आजाद तथा किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पशु चिकित्सालय का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड योजना के तहत छतरगाछ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बिहार राज्य निगम लिमिटेड योजना के तहत प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय भवन के निर्माण की नींव रखी गयी। सासंद डॉ़ जावेद व विधायक ने कहा कि पोठिया प्रखंड के तहत अलग-अलग पंचायतों में दर्जनों योजनाएं स्वीकृत कराई गई है। इन तमाम योजनाओं का शिलान्यास करते हुए एक माह के भीतर कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। प्रखंड के सभी गांवो की सड़के, पुल पुलिया आदि का निर्माण कराया जायेगा। बताते चले कि पहले छतरगाछ में 32 शैय्य...