बक्सर, फरवरी 19 -- पेज तीन के लिए ------ छानबीन बुधवार को रेलवे ट्रैक के किनारे क्षत-विक्षिप्त अवस्था में पड़ा था शव शव को अपने कब्जे में ले पुलिस ने अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा बक्सर कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के छतनवार मठिया गांव के बधार से बुधवार की दोपहर एक अधेड़ का शव बरामद किया गया। बगैर एक पैर का शव क्षत-विक्षिप्त आवस्था में पड़ा हुआ था। देखने से प्रतीत हो रहा था कि सफर के दौरान किसी ट्रेन से गिरने से अधेड़ की मौत हुई होगी। बहरहाल, यह तो जांच का विषय है, जो पुलिसिया अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन, शव बरामदगी की सूचना जैसे ही आस-पास के लोगों को मालूम चली, अचानक पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पलभर में ही घटना स्थल के पास ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। जानकारी के अनुसार छतनवार मठिया गांव के बधार में किसान खेती-बा...